मासिक समाचार पत्रिका फॉरेस्ट डायरी के 12 वर्ष पूर्ण होने पर वनविभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं

Bhopal Chhattisgarh Madhya Pradesh

दयाराम कुशवाहा भोपाल दिनांक 27 /1/ 2025 भोपाल आज ही के दिन 12 बर्ष पूर्व एक न्यूज मैगजीन जो 12 वर्ष से लगातार वन विभाग  से संबंधित पूरे मध्य प्रदेश वन विभाग की खबरें उजागर करने हेतु  फॉरेस्ट डायरी समाचार पत्रिका का विमोचन  माननीय पूर्व वन मंत्री  सरताज सिंह  एवं आदरणीय दादा श्रीमान भरत चतुर्वेदी जी के कर कमलों से तत्कालीन वन मंत्री जी के निवास पर किया गया। जो निरंतर वन विभाग की न्यूज मध्यप्रदेश एवम् छत्तीसगढ़ में डायरी में प्रेषित की जा रही है।मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ का वन विभाग परिवार का आभार जिन्होंने आज तक इस पत्रिका को चाहा और जिनके लिए आज भी यह पत्रिका पारिवारिक पत्रिका बनी हुई है वनविभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं ।