दिनांक 5.7.2025 (दयाराम कुशवाहा भोपाल ) भोपाल। आज दिनांक 5 जुलाई 2025 को दोपहर 1 बजे वार्ड क्रमांक 50 में राष्ट्रभक्ति को शर्मसार करने वाली घटना घटित हुई, जब कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का सार्वजनिक रूप से दहन किया जा रहा था।
घटना स्थल से गुजर रहे जयेंद्र कोठारी ने जैसे ही यह कृत्य देखा, तुरंत सक्रियता दिखाते हुए ध्वज को जलने से रोका। हालांकि कुछ ध्वज पहले ही आग की चपेट में आकर नष्ट हो चुके थे, परंतु जयेंद्र द्वारा शेष ध्वजों को बचा लिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही बजरंग दल के विभाग संयोजक दिनेश यादव, जिला मंत्री गोविंद खटीक, जिला संयोजक ओमप्रकाश मालवीय, प्रखंड मंत्री प्रवीण राजपूत, प्रखंड संयोजक अर्जुन पंडित, सह संयोजक विक्की मीणा एवं अनेक कार्यकर्ता शाहपुरा थाना पहुँचे तथा तत्काल FIR दर्ज कराई।
पुलिस द्वारा राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा 2 एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 124A (देशद्रोह) के तहत अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।
बजरंग दल के विभाग संयोजक दिनेश यादव ने कहा:
“राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर देश की अखंडता और अस्मिता पर सीधा प्रहार किया गया है। यह कृत्य साफ तौर पर जिहादी मानसिकता को दर्शाता है। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि आरोपियों की शीघ्र पहचान कर उन पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) एवं देशद्रोह जैसी कठोर धाराओं में कार्यवाही की जाए, ताकि कोई भी व्यक्ति भविष्य में ऐसा घृणित कार्य करने की हिम्मत न कर सके।”