
VANBHASKAR BHOPAL मध्यप्रदेश के वन विभाग की स्टेट टाइगर फोर्स द्वारा तिब्बत के निवासी अंतर्राष्ट्रीय बाघ तस्कर ताशी शेरपा को सजा दिलाने की कार्रवाई वन्य-जीव संरक्षण के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर चल रहे इन समग्र प्रयासों की सफलता से न केवल राज्य बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रशंसा हो रही है। इंटरपोल फ्रांस से प्राप्त बधाई-पत्र इस बात का प्रमाण है कि स्टेट टाइगर फोर्स ने अपने कार्यों से अंतरराष्ट्रीय अपराध नियंत्रण में एक खास पहचान बनाई है। ताशी शेरपा की गिरफ्तारी और सजा इस बात का उदाहरण है कि वैज्ञानिक विवेचना और ठोस साक्ष्यों के आधार पर न्याय सुनिश्चित किया जा सकता है। यह कार्यवाही वन्य-जीव तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान को और मजबूती प्रदान करेगी। स्टेट टाइगर फोर्स के इस योगदान को देखते हुए, भविष्य में भी ऐसे अपराधों की रोकथाम के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की अपेक्षा की जा सकती है।